देहरादून
देखिए वीडियो
चुनाव नजदीक आते ही धार्मिक भावनाओं के जरिये सभी पार्टियां वोट बटोरने में लगी हुई है, इसकी के चलते कल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी उत्त्तराखण्ड पहुँचे जंहा एक ओर उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया वही दूसरी ओर हिंदुत्ववादी विचारधारा से जुड़ने संकेत देते हुए हरिद्वार पहुँचकर गंगा आरती में सम्मिल हुए, जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ता जोशी ने हमला बोलते हुए कहा राहुल जी वोट बटोरने के लिए मन्दिर में जा रहे गंगा आरती कर रहे लेकिन उन्हें हिन्दू संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नही है न उनके घर मे होली मनाई जाती है न दीपावली न उन्हें पूजा अर्चना करने की पद्धति के बारे में कोई जानकारी है जिसतरह से वो कल गंगा जल से आचमन कर रहे थे उससे लगता है जैसे बो लोटे से पानी पी रहे हो और पतितपावनी मा गंगा को प्रणाम करने के बजाय गंगा जी मे थूक रहे थे, इसके साथ ही जोशी ने कहा राहुल जी पहले ये बताए उनके घर मे किसी देवी देवता की मूर्ति है मन्दिर है , इसलिए वो सिर्फ चुनाव के समय जनेऊ पहन कर दिखावा करते है वो भी सिर्फ कमीज के ऊपर से।
बाइट– सुरेश जोशी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा