उत्तराखंडमंत्रिपरिषदशासन
नववर्ष 2026 के आगमन पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने सबसे पहले अपनी माता का लिया आर्शीवाद ।

देहरादून, 01 जनवरी।
नव वर्ष के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिन की शुरुआत अपनी माता मोहनी जोशी का आशीर्वाद लेकर की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि माँ बच्चे की पहली गुरु होती है और जीवन में संस्कार, शिक्षा व प्रेरणा देने में उसकी भूमिका सर्वाेपरि होती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब एक शिशु जन्म लेता है, तो उसके मुख से निकलने वाला पहला शब्द ‘माँ’ होता है, जो माँ के प्रति उसके सहज और गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है। माँ न केवल जीवन देती है, बल्कि बच्चे के व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाती है। वही उसे जीवन की सही दिशा दिखाती है और आत्मबल प्रदान करती है।




