देहरादून।
उत्तराखंड मत्स्य विभाग में मत्स्य निरीक्षक सेवा नियमावली के बदलाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान ने सवाल उठाया है । मत्स्य मंत्री सौरभ बहुगुणा को एक पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान का कहना है कि 2021 में मत्स्य विभाग के मत्स्य निरीक्षक सेवा नियमावली में बदलाव कर दिया गया जिसकी वजह से बीएससी करने वाले छात्र छात्राओं को भर्ती से बाहर कर दिया गया ।
नई नियमावली में सिर्फ मत्स्य विज्ञान से डिप्लोमा करने वालों को ही योग्य माना गया है। ऐसे में सामान्य विषय से बीएससी करने वाले छात्र छात्राएं भर्ती से वंचित रह गए। सेवा नियमावली में बदलाव दिसंबर 2021 में किया गया । जिसको लेकर रविंद्र जुगरान ने सवाल उठाया है उनका कहना है कि इससे प्रदेश के बीएससी करने वाले छात्र छात्राएं बाहर हो जाएंगे, साथ ही जुगरान का कहना है जिस समय इस नियमावली में परिवर्तन किया गया है उस समय सरकार व भाजपा चुनाव में व्यस्त थी शायद अधिकारियों ने इसका फायदा उठाते हुए नियमावली में बदलाव किया है इसको किस मकसद से किया गया है यह साफ नहीं है उन्होंने अधिकारियों की मंशा पर सवाल जरूर उठाया है। ऐसे में पुरानी सेवा नियमावली के तहत ही भर्ती होनी चाहिए और नई नियमावली को निरस्त कर पुरानी नियमावली की बहाली के लिए विभागीय मंत्री से माँग की है।