भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई जगह हाईवे रहे बंद, कोटद्वार में नदी में बहने से एक की मौत
प्रदेश में सुबह से मौसम साफ रहा और चार धाम यात्रा रुक-रुक चलती रही। शाम को देहरादून समेत कई जिलों में अचानक बादल आने और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर छिनका में मलबा व बोल्डर आने से करीब चार घंटे तक यातायात बंद रहा। जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों के वाहनों की लाइन लग गई। वहीं गंगोत्री हाईवे व यमुनोत्री हाईवे पर भी रास्ते में मलबा आने से तीन घंटे आवाजाही बंद रही। उत्तरकाशी जिले में 40 , टिहरी में 16 और पौड़ी में 26 सड़कें अभी बंद हैं। कोटद्वार के सनेह क्षेत्र की कोल्हू नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत। वह नदी पार कर मंदिर जा रहा था।
भारी बारिश का अलर्ट
कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं आज भारी से बहुत बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बृहस्पतिवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। बागेश्वर, नैनीताल, और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश हो सकती है।
आज बंद रहे स्कूल