उत्तराखंडजिला प्रशासनराजनीतिशासन
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के आसपास बलवीर रोड के तमाम घरों के लोग आज घंटो अपने घरों में ही रहेंगे कैद, क्योंकि गृह मंत्री शाह 8 से 9 बजे तक कार्यालय में रहेंगे मौजूद।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय 8 बजे पहुँचेगे अमित शाह छावनी में तबदील हुआ बीजेपी ऑफिस।
बैठक के अधिकृत सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी लोगों को किया गया कैम्पस से बाहर, आसपास के घरों में भी आने जाने पर पाबन्दी।
गृह मंत्री अमित शाह के प्रदेश कार्यालय आगमन पर ढोल नगाड़ों की धुन के किया जाएगा स्वागत।
देखे वीडियो
भगवा रंग से दुल्हन की तरह कार्यालय को गया सजाया।
कार्यालय से पहले ही बेरिकेट लगाकर मार्ग को 3 घण्टे पहले से ही किया गया बन्द।
पुलिस पीएसी एटीएस एसपीजी की कड़ी निगरानी में अमित शाह 1 घण्टे तक रहेंगे भाजपा कार्यालय।
प्रदेश कार्यालय में बैठक के अधिकृत सदस्यों के अतिरिक्त किसी को भी रहने की नही है इजाजत।