देहरादून
उत्त्तराखण्ड में इस समय चुनावी अभियान तेज हो चुका है सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोपो की बौछार करने के लिए अन्य प्रदेशो के नेताओं को उत्त्तराखण्ड बुला रही है, वही बीते रोज गुजरात में नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल उत्त्तराखण्ड पहुँचे जँहा एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मोदी और शाह पर निशाना साधा वही पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछने की बारी आई तो गोहिल के बगल में बैठे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने पत्रकार को डाँटते जुए अन्दाज में कहा जब तक हम अनुमति नही देंगे तब तक आप सबाल नही पूछ सकते हम जिसे अनुमति देगे सबाल वही पूंछेगा बीच मे डिस्टर्ब मत करो, जबकि पत्रकार के द्वारा गोहिल की वार्ता समाप्ति के बाद ही प्रशन पूंछने का साहस किया गया था , क्या यही सिखाया जाता है कांग्रेस के प्रवक्ताओं को आखिर कांग्रेस सवालों के जबाव से क्यो दूर भाग रही है क्या कोई डर सता रहा है , …… मेरा सभी पत्रकारों से निवेदन है यह वीडियो जरूर देखें और निर्णय ले कि ऐसे नेताओं की प्रेस वार्ता का वहिष्कार करना चाहिए या अनुमति मिलने पर ही सबाल करना चाहिए फैसला आप के हाँथ ।