पुलिस को यमुनोत्री हाईवे पर टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त होने की मिली थी खबर, रूट खंगालने पर कुछ नहीं मिला
यमुनोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। उक्त स्थान हेतु उप जिलाधिकारी बड़कोट पुलिस टीम रवाना हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को किसी कॉलर ने 112 पर दी। जिसके बाद कॉलर का फोन स्विच ऑफ हो गया। पुलिस के अनुसार यह घटना झूठी भी हो सकती है। वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा कॉलर द्वारा दी गई सूचना की जांच की जा रही है।
कॉलर ने वाहन दुर्घटना बड़कोट से करीब 25 किलोमीटर दूर पाली गाड़ के पास बताई है। वाहन तीर्थ यात्रियों का बताया है। वाहन में लगभग 10 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ भी रवाना हो गई है। 108 एंबुलेंस तथा पुलिस टीम उक्त स्थान हेतु रवाना की गई है।
वहीं बड़कोट थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में कॉलर की कॉल आई थी। पूरा रूट खंगाल दिया गया है, लेकिन घटना कहां पर हुई है पता नहीं चल पा रहा है।
कॉलर की सूचना 112 पर आई थी, 112 से जिला आपदा प्रबंधन को यह सूचना दी गई। जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन ने यह संदेश जनरेट किया है और टीम यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली गाड़ में पहुंची। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलर के नंबर की जांच की जा रही है। अभी कॉलर का नंबर स्विच ऑफ आ रहा है।
स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस का टायर फटा, अफरा-तफरी
वहीं हल्द्वानी के चोरगलिया में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस का टायर फट गया। बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। बस की चपेट में आने से सड़क पर सफाई कर रही महिला कर्मी घायल हो गई। जबकि बच्चे बाल-बाल बचे। बस में 20 छात्र-छात्राएं सवार थे।
चोरगलिया थानाध्यक्ष भगवान महर ने बताया कि सोमवार सुबह जीडीजेएम पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। मुख्य बाजार के पास बस का टायर फट गया। इससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पास की एक दुकान में घुस गई।
हादसे में बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन सड़क के बाहर काम कर रही एक महिला सफाई कर्मी बस की चपेट में आ गई। थानाध्यक्ष के अनुसार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। घायल सफाई कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।