उत्तराखंड
परमार्थ निकेतन पहुंचीं पीटी उषा का पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से अभिनंदन, गंगा पूजन कर लिया आशीर्वाद


विख्यात एथलीट पीटी उषा सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचीं। परमार्थ गुरुकुल के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने पुष्पवर्षा और शंख ध्वनि से उनका अभिनंदन किया। परमार्थ निकेतन पहुंची पीटी ऊषा ने गंगा तट पर वेद मंत्रों के पाठ के साथ मां गंगा का पूजन और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया।