Rishikesh: गंगा तट पर सामान बेचने वाले चार बच्चों का आपरेशन मुक्ति के तहत हुआ एडमिशन, मिला शिक्षा का अधिकार
परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते हैं गंगा तट पर सामान बेचने वाले चार बच्चे अब शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं रहेंगे। आपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस ने इन सभी बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में आपरेशन मुक्ति के तहत ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है, जो परिवार के खराब आर्थिक हालात के चलते स्कूल नहीं जा रहे हैं और परिवार की मदद के लिए गंगा तटों पर विभिन्न सामान बेचने का काम करते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर थाने पुलिस ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके परिवार के साथ काउंसलिंग कर रही है। थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस आपरेशन मुक्ति टीम बच्चों का स्कूल में दाखिला कराकर, बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने का काम कर रही है।
क्षेत्र रामझूला, लक्ष्मण झूला, नाव घाट, आस्था पथ के आस-पास घूमने वाले बच्चों के परिजनों से सम्पर्क कर स्वजन को बच्चों की शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देने का काम पुलिस टीम कर रही है।
शत्रुघन घाट पर ठेली लगाकर सामान बेचने वाले बच्चों में से पवन गली न. 15 शीशम झाड़ी का राप्रावि शिशमझाड़ी में कक्षा दो, सचिन गली नंबर 21 शीशम झाड़ी का राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारा स्रोत में कक्षा चार, शिवम गली नंबर 21 शीशम झाड़ी का राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारा स्रोत में कक्षा तीन तथा अमित गली नंबर 21 शीशम झाड़ी का राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारा स्रोत में कक्षा एक में प्रवेश कराया गया है। स्कूलों में दाखिला पाकर बच्चों व स्वजन बेहद खुश हैं। उन्होंने टिहरी पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया है।