उत्तराखंडदेशधर्मस्व/धार्मिकशासन
श्रीकेदारनाथ ,हेमकुंड साहिब में बनेगा रोपवे, केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी-मुख्यमंत्री धामी ने जताया केन्द्र सरकार का आभार।

उत्तराखंड, सरकार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। शीतकालीन यात्रा के लिए उनका उत्तराखंड आना सौभाग्यसूचक है। इससे निश्चित तौर पर उत्तराखंड की शीतकालीन यात्रा को तेजी मिलेगी। मैं सभी उत्तराखंडवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का स्वागत व उनके प्रति आभार भी प्रकट करता हूं।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
इसके साथ ही केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा आज केदारनाथ धाम व हेमकुण्ड साहिब के लिए रोपवे को दी गयी मंजूरी को लेकर भी मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके बनने से हेमकुण्ड साहिब व केदारनाथ धाम में आगामी समय मे और ज्यादा श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ेगी जिससे यंहा के लोगों की आर्थिकी पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।