उत्तराखंड, देहरादून।
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान बीती रात चोपता में बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी में मिली शराब की बोतलों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर मतदाताओं को शराब परोस कर मत हाँसिल करने का आरोप लगाते हुए सरकारी तंत्र का दुर्पयोग बताया…. सुनिए बीजेपी प्रवक्ता का बयान
कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने आज प्रदेश कार्यालय देहरादून में प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे मामले पर पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि केदारनाथ में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए तमाम तरह के षड्यंत्र रचने का कार्य कर रही है ऐसे ही एक षड्यंत्र के तहत कल रात नशे में धुत्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता की खड़ी गाड़ी में षड्यंत्र के तहत शराब की बोतलों को डाल कर मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से भाजपा के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने का षड्यंत्र रचा गया जिसके सम्बंध में हमारी पार्टी की ओर से पुलिस प्रशासन व चुनाव आयोग को आवश्यक कार्यवाई करने से सम्बंधित पत्र लिख कर शिकायत भी की है।