
देहरादून।।
उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज आठवां दिन है। अभी तक 1278 लोगों को हर्षिल वैली से रेस्क्यू किया जा चुका है। इसके साथ ही 1000 से ज्यादा अलग-अलग एजेंसी के अधिकारी व कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 42 लोगों को लापता बताया गया है, जबकि अभी तक सात लोगों की डेड बॉडी बरामद हो चुकी है, इसके साथ ही 24 नेपाली मूल के मजदूर है जिनसे अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सभी लापता लोगों को खोजने का कार्य लगातार चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सीधे निर्देश है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए डॉक्टर के साथ ही राशन की पूरी उपलब्धता हो। बताया कि आर्थिक सहायता के तौर पर अभी तक लोगों को पांच-5 लाख के चेक वितरित किए गए हैं और पूरे नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यह भी बताया कि अभी तक के आकलन में 40 से ज्यादा होटल और होमस्टे तबाह हुए हैं, वही आपदा से बनी हर्षिल झील को पंचर करने के लिए भी एक समिति वहां पर काम कर रही है जिसे जल्द पंचर किया जाएगा।