देहरादून।
उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने के उद्देश्य से मसूरी में चल रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन है जिसमें प्रदेश के अधिकारियों ने मंथन किया आज अंतिम दिन मुख्यमंत्री समेत मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया है इस मंथन शिविर को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है प्रदेश लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है और सरकार मंथन करके प्रदेश को विकसित करने की बात कर रही है इस मंथन से कुछ भी हल निकलने वाला नहीं है ।
वही विपक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता हनी पाठक ने कहां इतिहास गवाह है कि जब भी कोई मंथन होता है तो उसमें अमृत निकलता है इस मंथन से भी निश्चित ही अमृत निकलेगा और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा लेकिन जब मंथन में अमृत निकलता है तो असुरों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है निश्चित ही विपक्ष को इस मंथन के बाद परेशानी होने वाली है इसीलिए वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
हनी पाठक, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा