उत्तराखंडनिर्वाचनराजनीति

बीजेपी के महामंत्री संगठन अजेय कुमार के कुशल नरेतत्व ने दिलाई धामी को ऐतिहासिक जीत।

देहरादून,उत्त्तराखण्ड। बीजेपी के महामंत्री संगठन अजेय कुमार के कुशल नरेतत्व ने दिलाई धामी को ऐतिहासिक जीत।

चम्पावत की ऐतिहासिक जीत में कुशल संगठनकर्ता महामंत्री संगठन अजेय कुमार का विशेष प्रयास ।
उत्तराखंड उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुख्यमंत्री धामी की जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार व विशाल जनाधार वाले संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जाता है। उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 58 हजार 258 मत लेकर विजय प्राप्त की जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मात्र 3 हजार 233 मत मिले । जिसमें ईवीएम और पोस्टल वैलेट दोनों शामिल है जिसको मिलाकर भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईवीएम के माध्यम से 57 हजार 268 तथा पोस्टल वैलेट के माध्यम से 990 मत प्राप्त किए जिसका योग 58 हजार 258 बनता है। इसी प्रकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3 हजार 147 मत ईवीएम से तथा 86 मत पोस्टल वैलेट से मिले। उनके मतों का योग 3 हजार 233 रहा। प्रतिशत की दृष्टि में देखा जाए तो भाजपा प्रत्याशी ने 92.94 प्रतिशत और कांग्रेस प्रत्याशी ने 3.16 प्रतिशत मत प्राप्त किए।

इस ऐतिहासिक जीत और कांग्रेस मुक्त हार का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के कुशल संगठन कर्ता महामन्त्री संगठन अजेय कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा पूरी टीम को जाता है । जिन्होंने पूरे समय चम्पावत में जनता के बीच रहकर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं तथा अन्य लोगों को एकजुट रखने तथा उन्हें निंरतर कार्य करने की प्रेरणा दी। चम्पावत विधानसभा की भौगोलिक स्थिति की बात करे तो इस विधानसभा में पहाड़ी मैदानी दोनों ही क्षेत्र का मिश्रण है लेकिन मैदानी भाग मे मतदाताओं की संख्या ज्यादा है।

वैसे तो यह सीट पिछले तीन चुनावो से बीजेपी की रही है। जबकि इसबार भी यँहा से कैलाश गहतोड़ी दूसरीबार चुनाव जीत थे लेकिन क्षेत्र के विकास व मुख्यमंत्री धामी के लिए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था।

यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है लेकिन कांग्रेस के समर्थकों का प्रभाव भी कम नहीं था जिसके कारण महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने चुनाव की कमान अपने हाथों में ली। हालांकि सांगठनिक दृष्टि से चुनाव प्रभारी , तथा सांगठन के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय नेतृत्व ने सामंजस्य के साथ काम किया है ।
वंही प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने चम्पावत चुनाव में पूरा समय देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया । जिसके बेहतर परिणाम भी सामने आए है। आज चम्पावत उप चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत का श्रेय महामंत्री संगठन अजेय कुमार व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा को जाता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button