मसूरी सनातन धर्म मंदिर में श्री गणेश भगवान की मूर्ति की हुई स्थापना, कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत।

मसूरी,देहरादून, 28 अगस्त।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी लंढौर बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में श्री गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने श्रद्धापूर्वक भगवान श्री गणेश की आरती की और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों और श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भाग लिया। मंत्री जोशी ने समिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सनातन धर्म मंदिर के पास बारिश के कारण क्षतिग्रस्त दीवार का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अजीत चौधरी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, अरविंद सेमवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।