उत्तराखंड
ऋषभ पंत की जान बचाने वाले मसीहा हुए सम्मानित, CM धामी ने पूरा किया वादा; देखें VIDEO
बीते दिनों क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी। इस भीषण कार हादसे में पंत की जान बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर सामने आए थे। आज यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्राइवर सुनील कुमार और बस कंडक्टर परमजीत को सम्मानित किया।
सुनील कुमार और बस कंडक्टर परमजीत को हरियाणा सरकार ने पहले ही सम्मानित किया था। आज यानी गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी इन्हें सम्मानित किया। बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम धामी ने ये ऐलान किया था कि बस ड्राइवर सुनील कुमार और बस कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड सरकार 26 जनवरी, 2023 को सम्मानित करेगी।
बस ड्राइवर सुनील कुमार की पत्नी ऋतु और बस कंडक्टर परमजीत के पिता सुरेश कुमार को उत्तराखंड के सीएम ने सम्मानित किया। इन्हें एक-एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही ऋषभ पंत की जान बचाने के लिए रजत कुमार और नीशु कुमार को भी सम्मानित किया गया।