उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस के जो राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी से पूछ रहे 5 सबाल खुद सबाल के नाम पर कर रहे पत्रकारों का अपमान कौन है ये पढ़े लिखे कांग्रेस के गँवार ..।

देहरादून: 

भाजपा के चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज प्रेस वार्ता की जिसमे प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित एक गाने की लॉन्चिंग की और पार्टी के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया जिसमे कुछ पत्रकारों ने उनसे सबाल किये जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया । लेकिन एक  वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा अचानक मुद्दे से इतर पूछें गए प्रदेश सरकार के 5 काम के बारे में सबाल का बेहतर जवाब नही दे पाए जिसपर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा भाजपा के चुनाव प्रभारी  अपनी सरकार के  पांच साल के पांच काम भी नहीं गिना पाए, अबकी बार भाजपा के  पांच विधायक भी नहीं जीत पाएंगे। 

यँहा आप को बता दे भाजपा पर जो कांग्रेस के प्रवक्ता कटाक्ष कर रहे है वो अपनी बारी में रूद्र रूप धारण कर लेते है और पत्रकारों के सवालों से इतना घबड़ाते है  जैसे उन्हें लगता है कि कंही पत्रकार हमारे पूर्व सीएम के स्टिंग ऑपरेशन के बारे में कही गयी बातों के बारे में सबाल न पूंछ ले या किसी घोटाले का जिक्र न कर दे या सैनिकों के वोट लेने के लिए बनाए जा रहे माहौल  पर पलीता न लगा दे जिसमें सैनिकों के अपमान में कही गयी बातें निकल कर सामने न आ जाये जिसका हमारे पास जाबब न हो , शायद यही बजह है जो आज चौड़े हो कर भाजपा प्रदेश प्रभारी के हिचकिचाने पर सवाल खड़ा कर रहे लेकिन अपनी अभद्रता को भूल गए जब बीते रोज कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गोहिल की प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने सबाल पूंछने की कोशिश की तो उसको तानाशाही रवैये से हड़काते हुए अन्दाज में कहने लगे जिसे हम अनुमति देगे सबाल वही पूंछेगा क्या है कांग्रेस के प्रवक्ताओं को यही तानाशाही सिखा कर प्रवक्ता बनाया जाता है । या यूं कहें कि कांग्रेस को कड़वा सुनने की आदत नही है ।

यहाँ आप को बता दे कि  कांग्रेस प्रवक्ता अपनी प्रेस वार्ता में आक्रामक क्यो हुए क्योंकि इससे पहले  सैनिकों के सम्मान में की गई प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जँहा एक ओर सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस के योगदान का बखान कर रहे थे वही उनकी ही पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बुजुर्ग कैप्टन बलवीर रावत स्टेज की ओर देख कर अपने सम्मान का इंतजार कर रहे थे जिसका किसी को ख्याल नही आया जब  एक पत्रकार ने याद दिलाई तोउससे नाखुश हो गए वल्लभ जी इसी को लेकर पत्रकार के सवाल पूछने पर अपना आपा खो बैठे और अगले दिन हुई प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल पूछने पर भड़क गए और अपने गँवार पन से कहने लगे  कि जिसे हम अनुमति देगे वो सवाल पूंछेगा  इससे ये सिद्ध होता है भाजपा भले ही  जवाब  ही न दे पाई हो  लेकिन अपमान तो नही करती…..दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले अपने गरेवनान मे झांकना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button