उत्तराखंडराजनीति

आरएलडी के प्रतिनिधि मण्डल ने डीजीपी से की मुलाकात, प्रदेश की कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर दी अपनी राय।

देहरादून।

आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव व मुख्य प्रवक्ता  अनुपम खत्री के नेतृत्व में शिष्ट मण्डल ने पुलिस मुख्यालय जाकर, पुलिस महानिदेशक IPS  दीपम सेठ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत शिष्टाचार भेंट की तथा प्रदेश की वर्तमान क़ानून व्यवस्था व अन्य गंभीर विषयों पर भी विस्तार से बातचीत की। जिसमें प्रदेश में बिगड़ती ट्रेफिक व्यवस्था, नशे का बढ़ता कारोबार और कई ऐसे थाने और चौकी जो अपने दायित्व का निर्वाह करने में आनाकानी करते हैं, वार्ता के मुख्य बिंदु रहे। प्रदेश महासचिव अनुपम खत्री ने कहा कि “प्रदेश के गांव से लेकर शहरों की गलियों तक नशा पहुँच गया है देहरादून के कई स्थानों पर नशा फुटकर सामान की तरह बेचा जा रहा है। नशे का सामान मैदानी रास्तों से होता हुआ पहाड़ पहुँच गया है परन्तु इसे रोकने में पुलिस तंत्र अब तक फेल रहा है।” इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सड़क दुर्घटना में जीवन की हानि हो रही हैं, जबकि पुलिस, परिवहन यहाँ तक की सरकार भी इन दुर्घटनाओं को रोकने में मशकत कर रही है लेकिन धरातल पर आज भी दुर्घटना का आंकड़ा भयानक है। जिसके उपाए में रालोद महासचिव अनुपम खत्री ने सुझाया है कि मात्र नियम जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन पूर्ण लाभ तब तक नहीं मिलेगा, जब तक लोगों को ट्रेफिक नियमों कि सही व पूरी जानकारी न हो, यह तभी संभव है जब नियमों की शिक्षा भी सभी को मिले, सरकारी व निजी विद्यालयों में ट्रैफिक नियमों को लेकर निरंतर वर्क शॉप लगाई जानी चाहियें। स्कूल बच्चों का ग्रुप बना कर सिग्नल्स पर उनको ट्रेफिक का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाना चाहिए। स्कूलों वकॉलेज को तैयार करें कि को इस काम में अपना योगदान अवश्य दें। वहीं नवनियुक्त महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस  दीपम सेठ (ips) को राष्ट्रीय लोकदल के सुझाव स्वागत योग्य बताते हुए, उन्होंने ऐसे सब मामलों में रालोद को ज़ीरो ग्राउंड पर साथ देने और भविष्य में ट्रेफिक नियम, नशा बिक्री पर रोक आदि कामों के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोगी के रूप में भूमिका निर्वाह करने का आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष गोविंद वाधवा, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता साहनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल देवरानी व कमलप्रीत कौर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button