उत्तराखंड।
उत्तराखंड बीजेपी के इस समय ग्रह दशा कुछ ठीक नही चल रहे है क्योकि राज्य में इस समय हो रही आपराधिक घटनाओं में ज्यादातर भाजपा कार्यकर्ताओं का ही नाम सामने आने से प्रदेश की जनता में पार्टी की छबि खराब हो रही है , कल भारत नैपाल सीमा वनबसा बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा चेकिंग के दौरान रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल व उसके एक साथी को जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसको लेकर भाजपा व धामी सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है इस पूरी घटना के सम्बन्ध में पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज एक प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा भारत नैपाल सीमा से सटे जो जिले है उनको लेकर पहले भी इस तरह की घटनाएं होने की बात उठी थी और भारत नैपाल के संवेदनशील रिश्ते व पूर्व में हुई माओवाद की घटनाओं को देखते हुए यह घटना और महत्वपूर्ण हो जाती है लेकिन सत्ता धारी पार्टी देहरादून से लेकर दिल्ली तक इस घटना को दबाने की कोशिश में लगी है जो चिंताजनक है आज इस घटना को मीडिया के माध्यम से हम जनता के बीच ले जाने का काम कर रहे है जल्द ही अन्य सबूत इकट्ठे कर राज्यपाल से भी मुलाकात कर कार्यवाई की माँग करेंगे।
पूर्व सीएम- हरीश रावत