देहरादून।
कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लोहाघाट विधानसभा से बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल उत्तराखंड का नेता नहीं मानते हैं, उनका कहना है कि हरीश रावत सिर्फ पलायन करने वाले नेता है, उन्होंने कहा कि तीन बार वह अल्मोड़ा से सांसद बने वंहा की जनता ने उनसे बहुत अपेक्षाएं की लेकिन वह उनकी अपेक्षाओं पर खरे नही उतरे इसीलिए उनको 5 बार वंहा की जनता ने हराया भी इसलिए वँहा से खुद पलायन कर हरिद्वार से सांसद बने और अब पलायन रोकने की बात करते है। जो खुद पहाड़ से पलायन कर गया हो पलायन कैसे रोकेगा। 2017 में दो जगह से विधानसभा चुनाव लड़े दोनों ही तराई की सीट थी वंहा भी जनता ने नकारा और इसबार फिर तराई से ही चुनाव लड़े क्योंकि पहाड़ से चुनाव लड़ने की हिम्मत नही है हरीश रावत में और बात करते है सबकी चांहत हरीश रावत और स्व घोषित मुख्यमंत्री के चेहरे की , भाजपा विधायक यंही नही रुके उन्होंने कहा हरीश रावत आज दावा कर रहे है कि उत्ताखण्ड में जनता ने हरीश रावत के चेहरे पर वोट दिया है तो हरदा ये बताए कि वो कितनी विधानसभा में प्रचार करने गए, हकीकत ये है कि 2022 विधानसभा चुनाव में भी हरीश रावत सिर्फ अपनी विधानसभा या अपनी पुत्री अनुपमा रावत के ही प्रचार में व्यस्त रहे बाकी अन्य प्रत्याशियों की विधानसभाओ में उन्होंने कोई प्रचार नहीं किया जिससे साफ है कि हरीश रावत नेता के तौर पर नही सिर्फ एक प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े है इसलिए फर्तीयाल हरीश रावत को नेता ही नही मानते। यँहा आपको बता दें कि हरीश रावत समय समय पर खुद को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की पार्टी से मांग करते रहे जिसके बाद पार्टी ने हरीश रावत के नेतृत्व पर चुनाव तो लड़ा लेकिन उन्हें मख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया।
बाइट-पूरन सिंह फर्त्याल, भाजपा विधायक लोहाघाट