उत्तराखंडजिला प्रशासनपर्यटनवायरल न्यूज़शहरी विकास

देहरादून जू में भी शुरू होगी टाइगर सफारी, इलेक्ट्रिक वाहनों में बैठकर कर देख सकेंगे बाघों को

अब जल्द ही जिम कॉर्बेट और राजाजी नेशनल पार्क की तरह ही देहरादून जू में पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले पाएंगे। जल्द ही देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है।

 

देहरादून जू में शुरू होगी टाइगर सफारी

जल्द ही देहरादून में विश्व प्रसिद्ध जिम कार्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व की तर्ज पर पर्यटक टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए देहरादून जू में टाइगर सफारी के लिए ट्रैक तैयार किया जा चुका है। जबकि 11 बाड़ों को बनाने का काम अब भी जारी है।

नैनीताल जू से लाया जाएगा बाघों का जोड़ा

देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू करने के लिए बाड़ों का काम पूरा होते ही नैनीताल जू से बाघों का जोड़ा लाया जाएगा। जिसके बाद सैलानी जू क्षेत्र के कुल 25 हेक्टेयर हिस्से का दीदार कर सकेंगे। अभी देहरादून जू में केवल पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

सीजेडए की टीम मौका मुआयना करने के बाद देगी अनुमति

सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम देहरादून जू में टाइगर सफारी शुरू करने के लिए दौरा कर चुकी है। इसके बाद अब बाड़ों का काम पूरा होते ही एक बार फिर सेंट्रल जू अर्थारिटी की टीम मुआयना करने के बाद अनुमति देगी। मिली जानकारी के मुताबिक सफारी के लिए ट्रैक तैयार कर लिया गया है।

 

जिप्सी नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों से होगी सफारी

देहरादून जू में टाइगर सफारी का आनंद आप जिप्सी के बजाए इलेक्टि्रक वाहनों से लेंगे। सैलानियों को जिप्सी के बजाए इलेक्टि्रक वाहनों से घुमाया जाएगा। ताकि वाहनों के शोर और प्रदूषण से बचा जा सके। टाइगर सफारी शुरू होने के बाद जू को नई पहचान मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button