देहरादून।
आज दिनांक 21 मार्च को उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों की आज विधानसभा में शपथ दिलाई गई प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने आज सुबह 10:00 बजे राजभवन पहुंचकर शपथ ग्रहण की उसके बाद विधानसभा पहुंचे प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सभी विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण कार्यक्रम के समापन के उपरांत प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने बताया की आज 70 में से 69 सदस्यों ने शपथ ली जबकि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ स्वास्थ्य खराब होने के कारण विधानसभा नही पहुँचे जानकारी मिलने पर प्रोटेम स्पीकर ने विधायक तिलकराज बेहड़ से फोन पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली साथ ही भगत ने बताया कि विधायक ऋतु खण्डूरी समेत 5 विधायकों ने संस्कृति भाषा में शपथ ली जबकि टिहरी विधानसभा से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली भाषा में शपथ ली उसके बाद उन्हें हिंदी में भी शपथ दिलाई गई।