शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान जबसे मंत्री बना हूं तबसे दिग्गज नेता हमारे खिलाफ साजिश रचने का कर रहे प्रयास अब हम भी देंगे जबाब जयन्द्र रमोला पर तो करेंगे एफआईआर।
देहरादून।
ऋषिकेश से कांग्रेसी प्रत्याशी जयेंद्र रमोला द्वारा लगाए जीएसटी चोरी के आरोप के मामले में बोले शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ये बिल्कुल सत्य से परे है। ये महज़ उनकी हार की हताशा है। जनता की अदालत से वो निराश हो चुके हैं।
अब हम जयेंद्र रमोला के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे। क्योंकि सांच को कोई आंच नहीं।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जयेंद्र रमोला पर निशाना साधते हुए कहा ऐसे लोगों को कोई पसंद नहीं करता है। जब से मैं मंत्री बना हूँ तब से प्रदेश के दिग्गज नेता हमारी छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे है , मैं चार बार से लगातार विधायक हू मेरी बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने की कोशिश मैंने आज तक सार्वजनिक रूप में व्यक्तिगत रूप से कभी कोई टिप्पणी नहीं की जो लोग हमारे ऊपर आरोप लगाते है वो लोग पहले अपने गिरेबान में झांके फिर दूसरे पर टिप्पणी करें। इसके साथ ही जब पत्रकारों ने उनसे दिग्गज नेताओं के बारे में पूछा कि कौन वो दिग्गज नेता है विपक्षी पार्टी के या अपनी ही पार्टी के तो उन्होंने इसका जबाब न देते हुए सिर्फ हंस कर टालने का काम किया इससे एक बात तय है कि शहरी विकास मंत्री विपक्षी पार्टी से कम बल्कि अपनी पार्टी के बड़े नेताओं की टिप्पणी से ज्यादा परेशान है।
यँहा आप को बता दे पिछले दिनों जब प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा में कई गयी बैकडोर भर्ती मामले में अनियमितता का आरोप लगा उस समय विपक्ष के साथ साथ बीजेपी के वतिष्ठ नेता पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत कई विधायकों ने भी नैतिकता का पाठ पढ़ाया था शायद इसी से असहज प्रेमचंद अग्रवाल ने यह बयान दिया है।