देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा में हुई फर्जी भर्ती के मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। जांच समिति को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी है। इन सबके बीच विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने एक माह के लिए अवकाश पर भेज दिया है। साथ ही विधानसभा में मुकेश सिंघल के कक्ष को सील भी कर दिया गया है। विधानसभा में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में मुकेश सिंघल के कमरे को सील किया गया। इस दौरान उन्हें जाच में पूर्ण सहयोग के लिए निर्देश विधानसभा अध्यक्ष ने दिए हैं।
आपको बता दें कि मुकेश सिंघल पर अपने पद के दुरूपयोग का आरोप है। मुकेश सिंघल ने खुद को ही एक साल में तीन बार प्रमोट कर दिया साथ ही वेतन बढ़ाने के भी आदेश जारी कर दिये। जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने जांच प्रभावित ना हो इसके लिए उन्हें एक माह के लिए अवकाश पर भी भेज दिया गया है। साथ ही उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा गया है।