चमत्कार है या अंधविश्वास? बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोले बाबा रामदेव
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ लोग बाबा बागेश्वर को चमत्कारी संत कह रहे हैं तो कुछ लोग उनके कथित चमत्कार पर सवाल भी उठा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बाबा रामदेव ने कहा, ये एक सच है कि अगर भौतिक विज्ञान है तो आध्यात्मिक विज्ञान भी है।
बाबा रामदेव ने कहा, ‘भारत की जो परंपरा रही है उसमे भौतिक सच को सम्मान दिया जाता है। इसके अलावा सनातन सत्य भी एक अदृश्य-अमूर्त सत्य है। लेकिन उसमें किसी प्रकार का ढोंग-आडंबर, भूत-प्रेत, शनि-केतु-राहु, इधर-उधर के पाखंड को धर्म और संस्कृति नहीं माना है। ये एक सच है कि अगर भौतिक विज्ञान है तो आध्यात्मिक विज्ञान भी है। साथ ही पारमार्थिक शक्तियां और सामर्थ्य भी हुआ करता है। अब ये प्रामाणिकता का विषय है कि इन शक्तियों को कौन कितनी प्रामाणिकता से जी रहा है।’
बाबा रामदेव ने कहा, ‘भारत की जो परंपरा रही है उसमे भौतिक सच को सम्मान दिया जाता है। इसके अलावा सनातन सत्य भी एक अदृश्य-अमूर्त सत्य है। लेकिन उसमें किसी प्रकार का ढोंग-आडंबर, भूत-प्रेत, शनि-केतु-राहु, इधर-उधर के पाखंड को धर्म और संस्कृति नहीं माना है। ये एक सच है कि अगर भौतिक विज्ञान है तो आध्यात्मिक विज्ञान भी है। साथ ही पारमार्थिक शक्तियां और सामर्थ्य भी हुआ करता है। अब ये प्रामाणिकता का विषय है कि इन शक्तियों को कौन कितनी प्रामाणिकता से जी रहा है।’