

देहरादून:-
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का टिकटों पर मंथन पहुंचा अंतिम दौर में,
देहरादून 15 जनवरी 2022,
शनिवार तक कांग्रेस की हो सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची जारी,
40 से 45 सीटों पर पैलन हो चुका तैयार,
सिटिंग ओर पिछले चुनावों में कम मतों से हारे नेताओं की सीटों पर हो सकते है प्रत्याशी घोषित,
प्रदेश नेतृत्व की दिल्ली में 3 दौर की मीटिंग हो चुकी पूरी,
प्रदेश नेतृत्व आज सौंप सकता है सीईसी को प्रत्याशियों के नामों का पैनल, देर शाम तक जारी हो सकती है पहली लिस्ट जारी।