चमोली जोशीमठ, 22 जनवरी 2022
जोशीमठ-बद्रीनाथ हाई वे पर जीरो बैण्ड के समीप फरकिया पाणी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमें सवार चांई गांव निवासी दिगंबर सिंह चौहान-48 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिगंबर सिंह जोशीमठ से अपने गांव चांई जा रहे थे कि फरकिया पाणी के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर खाई में जा गिरा।
सूचना मिलते ही पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों की मदद से दिगंबर सिंह को एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया,सीएचसी जोशीमठ पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।