उत्तराखंड

द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने सीएम धामी को अपने शिष्य के हाँथ पत्र भेजकर क्यों दिया आशीर्वाद

 

देहरादून, 28 dec.2021

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के पौराणिक एवं धार्मिक नगर जोशीमठ का नाम बदल कर ज्योर्तिमठ किये जाने की घोषणा के बाद सन्त समाज द्वारा उनकी सराहना की जा रही है, वही मंगलवार को शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी सरकार को साधुवाद दिया है।
इस संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में ज्योतिष एवं द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधी स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में मुख्यमंत्री को सौंपते हुए ब्रह्मचारी मुकुन्दानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री का जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती तथा उनके शिष्य स्वामी 1008 अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया है।
इस अवसर पर स्वामी श्रवणानंद ब्रह्मचारी, पूर्व धर्माधिकारी आचार्य जगदम्बा प्रसाद सती, डॉ. बृजेश सती, रमेश पाण्डे, भारत नौटियाल, भुवन चन्द बहुगुणा आदि उपस्थित थे।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर स्वामी कैलाशानन्द व परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द मुनि ने भेंट कर सीएम का धन्यवाद करते हुए रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर अपना आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button