हरकी पौढ़ी के पास निकला अजगर , मौजूद जाबाज़ पुलिस अफसर स्वप्न किशोर ने धर दबोचा ,बड़ा हादसा टला ।
A python came out near Hariki Pauri, brave police officer Swapna Kishore nabbed it, a big accident was averted.
हरिद्वार उत्तराखंड।
उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस कहा जाता है जिसका उदाहरण अक्सर किसी न किसी रूप में देखने को मिलता है , ऐसा ही एक उदाहरण आज हरिद्वार की हरकी पौढ़ी पर देखने को मिला जब अचानक हरकी पौढ़ी के पास स्थित विष्णु घाट पर अजगर आगया उस समय वहा पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मचने लगी उसी समय वंहा पर मौजूद एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने अपनी जान जोखिम में डाल कर साहस दिखाते हुए धैर्य के साथ बिगड़ते माहौल को संभाला और लगभग 3 मीटर लम्बे अजगर को हांथ से पकड़ लिया इस साहसिक कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
देखिए विडियो।
यहां आप को बता दें कि कल से हरिद्वार में कावड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है उससे पहले शासन प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की है , वहीं हरिद्वार पुलिस ने इसबार एक नई पहल करते हुए हरिकी पोढी के पास स्थित विष्णु घाट की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण का जिम्मा लिया है उसी के तहत आज सुबह बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी व पुलिस के अधिकारी विष्णु घाट की साफ सफाई कर रहे थे उसी समय वहा पर अचानक अजगर आ गया जिसे देख अफरा तफरी मच गई जिसको नियंत्रित करते हुए एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अजगर को धैर्य के साथ पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया । यदि यह साहसिक कदम एसपी ग्रामीण के द्वारा नही उठाया जाता तो अफरातफरी मच सकती थी जिससे कोई बड़ी दुर्घना भी घट सकती थी।