

उत्तराखंड, चमोली।
आज सुबह चमोली जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र माना के समीप बीआरओ कैम्प के समीप कार्य कर रहे मजदूर व कुछ स्थानीय लोग जिनकी संख्या लगभग 57 बताई जा रही है जो हिमस्खलन की चपेट में आगये थे जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तत्काल आईटीबीपी व असम राइफल्स के जबानों ने रेस्क्यू कार्य सुरु कर दिया था ….साथ ही उत्तराखंड सरकार के आपदा विभाग के द्वारा एसडीआरएफ की टीम व जोशीमठ से आर्मी के जबान , एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गयी थी ।
हालांकि घटना स्थल पर अभी लगभग 6 फिट से ज्यादा बर्फ होने के कारण रेस्क्यू कार्य मे दिक्कत आ रही थी लेकिन आईटीबीपी के जबानों ने देर शाम तक कुल 32 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है जिसमे से 3 गंभीर रूप से घयल बताए जा रहे है अन्य रेस्क्यू किये गए सुरक्षित है । मौषम खराब होने के कारण रात में घायलों को नीचे नही लाया जा सकता लेकिन सुबह होते ही सभी रेस्क्यू किये गए लोगो को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स लाया जाएगा जिसके लिए भी प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।