‘प्रलय’ मिसाइल के बाद DRDO ने किया HEAT का परीक्षण, वीडियो में देखें इसका विध्वंसक रूप
देश में गुरुवार को ‘प्रलय’ मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ डिफेंस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (DRDO) को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। डीआरडीए ने देश में बनी हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) का आज सफलता पूर्वक अभ्यास किया। डीआरडीओ की ओर से यह अभ्यास ओडिशा के चांदीपुर तट पर किया गया।
इस अभ्यास का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि तरह से हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल अपने टारगेट के लिए निकलता हुआ नजर आ रहा है। 15 सेकेंड के वीडियो में हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट की लॉन्चिंग भी दिखाई गई है। इसके बाद वो काफी देर तक अपने टारगेट की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यह टेस्टिंग काफी कम ऊंचाई से की गई है। इसके लिए एक छोटे से टर्बो इंजन का सहारा लिया गया।
भारत ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ओडिशा तट के पास सतह से सतह पर मार करने में सक्षम स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ ने कहा कि पहली बार लगातार दो दिन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया।