कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया ऐसा वेहतरीन काम सोशल मीडिया पर जनता कर रही सलाम।
उत्तराखंड।
जनपड पौढ़ी गढ़वाल के श्रीनगर ऋषिकेष मार्ग एनएच पर बागवान के पास एक प्राइवेट बस और बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आशीष केसरी और अनीस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही रुद्रप्रयाग दौरे से देहरादून आते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
यूपी के सोनभद्र निवासी दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है।
बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी तभी अचानक बस के सामने तेज रफ़्तार बाइक सवार दो युवक आ गए और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए।
दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की इंसानियत को देख सभी चकित रह गए वँहा पर मौजूद लोगों ने उनका धन्यवाद अदा करते हुए कहा मंत्री हो तो ऐसा , क्योकि रोड एक्सीडेंट सड़क पर होते है लेकिन बहुत कम नेता या बड़े अधिकारी ऐसे होते है जो बिना किसी कारण के इन सभी बातों पर ध्यान देते है लेकिन मंत्री सौरभ बहुगुणा के इस कार्य की सोशल मीडिया पर जम कर तारीफ हो रही है।
यँहा आप को बता दे इससे पहले भी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फ़ेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए बागेश्वर के दुग-नाकुरि तहसील के छातिखेत पल्सो निवासी पंकज के इलाज की व्यवस्था की थी। पंकज के दिल में छेद था