देहरादून।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल 4.30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उन्हें रिसीव करेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करेंगे. उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून में मौजूद रक्षा मंत्रालय के निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद आर्मी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सस्त्र पूजा में शामिल होंगे। उसके बाद 9 बजे सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।