
देहरादून।
उत्त्तराखण्ड के 12 वे मुख्यमंत्री के तौर पर अब से कुछ ही देर में पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी होगी , आज धामी के साथ ही 8 मंत्रियों के शपथ लेने की उम्मीद है , जिसमे इन नामों पर मुहर लग गयी है जबकि अन्य नमो पर अभी फैसला आला कमान के हाँथो में है, वंही इसबार मदन कौशिक, बंशीधर भगत, विशन सिंह चुफाल, और अरविन्द पाण्डे की छुट्टी होना तय माना जा रहा है।
ये होंगे इसबार धामी के धाकड़ मंत्री।
1- सतपाल महाराज
2- सुबोध उनियाल
3- चंदन राम दास
4- धन सिंह रावत
5- रेखा आर्य
6- सौरभ बहुगुणा
7- गणेश जोशी
8- प्रेमचंद्र अग्रवाल