गड्ढे की वजह से हुआ था ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, क्रिकेटर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताई पूरी बात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से अस्पताल पहुंच उनसे मुलाकात की। पंत ने सीएम धामी को बताया कि गड्ढा या सामने कोई काली चीज आने की वजह से कार का एक्सीडेंट हुआ है। सीएम धामी ने बताया कि पंत के स्वास्थ्य में तेजी सुधार हो रहा है।
लिगामेंट के उपचार के बारे में सीएम धामी ने कहा कि इस पर बीसीसीआई (BCCI) फैसला लेगी। कहा कि डॉक्टरों का पैनल पंत का इलाज कर रहा है, और वह स्वस्थ हो रहे हैं। धामी ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, अगले 24 घंटे में पंत को दर्द से राहत मिलने की उम्मीद है।
भीषण सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत में सुधार हो रहा है। उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने की है और उन्हें अभी आईसीयू में ही रखा गया है। शरीर के कई हिस्सों में दर्द और सूजन के चलते उनका एमआरआई अटका हुआ है।