हरिद्वार,रूड़की।
रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने साइबर ठगी के शिकार से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी।
आपको बता दें कि महिला के फोन पर एक कॉल आई थी जिसमे आरोपी ने खुद को एक फाइनेंस कर्मी बताकर महिला को अपने झांसे में ले लिया और वॉट्सएप्स पर बारकोड मंगवाया और महिला के खाते से एक लाख 95 हजार रूपए निकाल लिए। वही मृतक महिला के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में कोतवाली रूड़की में मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस तरह किसी के बहकावे में न आए जिससे आपको आर्थिक हानि उठानी पड़े।
स्वप्नकिशोर सिंह (एसपी देहात , रुड़की हरिद्वार)