

देहरादून।।
राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में बीते रोज कुट्टू के आटे का सेवन करने से लगभग साढ़े 3 सो से अधिक लोग बीमार हो गए थे जिनका सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है ताजा अपडेट के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 30 मार्च की रात से ही कुट्टू का आटा सेवन करने कुछ लोगों की तबियत बिगड़ने लगी थी । जैसे ही इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तत्काल सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया था जिसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में लगभग 350 से अधिक मरीजो को भर्ती किया गया जिसमें से अभी तक लगभग 117 मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ स्थित के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 250 से अधिक मरीजों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है सभी की स्थित खतरे से बाहर है।
डॉ मनोज शर्मा, सीएमओ देहरादून।