उत्तराखंड

पूंजीगत निवेश के लिए उत्तराखंड को 759 करोड़, विकास कार्यों को मिलेगा बल

SASCI योजना के तहत उत्तराखंड को कुल 759 करोड़ रुपये की स्वीकृति

देहरादून।
भारत सरकार द्वारा Special Assistance to States for Capital Investment (SASCI) योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के लिए कुल 759 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के प्रथम चरण में 734 करोड़ रुपये की मंजूरी के उपरांत अब 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त जारी की गई है। इस प्रकार अब तक SASCI योजना के तहत उत्तराखंड को कुल 759 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर मिल रहा सहयोग राज्य के आधारभूत ढांचे को सशक्त करने और विकास कार्यों को गति देने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि SASCI योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग राज्य में पूंजीगत निवेश, आधारभूत संरचना विकास एवं जनकल्याणकारी परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने में किया जाएगा। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और जनसामान्य को इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button