उत्तराखंडमंत्रिपरिषदशासन

वीर स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय स्मृति पार्क का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया लोकार्पण।

देहरादून, 30 जनवरी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज जैंतनवाला क्षेत्र में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ₹17.47 लाख की लागत से निर्मित वीर स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय स्मृति पार्क के सौन्दर्यकरण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वीर स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय नव निर्मित मूर्ति का भी अनावरण कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जैंतनवाला में ₹26.99 लाख की लागत के इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा सडक निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय का जीवन देशभक्ति, शौर्य एवं कर्तव्यपरायणता का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह स्मृति पार्क न केवल वीर सपूत स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के बलिदान को अमर बनाए रखेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा एवं देशप्रेम की प्रेरणा भी प्रदान करेगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पार्क के सौन्दर्यकरण से क्षेत्रवासियों को बेहतर सार्वजनिक स्थान उपलब्ध होगा तथा स्थानीय लोगों के साथ-साथ बच्चों और युवाओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में शहीद आश्रितों, पूर्व सैनिकों और सेवा निवृत्त सैन्य कर्मियों के लिए विविध कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि सैनिक और पूर्व सैनिक देश की शान हैं, जिनके त्याग, बलिदान और अनुशासन के कारण आज भारत सुरक्षित और सशक्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सैनिकों को मिलने वाली पुरस्कार एवं सम्मान राशि में कई गुना वृद्धि की गई है, जिससे शहीदों और वीर सैनिकों के सम्मान को और अधिक गरिमा मिली है। उन्होंने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी प्रदान करने का संवेदनशील और ऐतिहासिक निर्णय धामी सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि सैनिक के सम्मान में देहरादून में बन रहे भव्य सैन्य धाम का लोकार्पण भी शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान मंत्री जोशी ने ग्राम पंचायत हरियावाला खुर्द, जैन्तनवाला ग्रीन लॉन कॉलोनी में 02 कि०मी० नाली एवं सड़क निर्माण कार्य की भी घोषणा की।

इस दौरान ले. जनरल ए.के.सिंह, मेजर जनरल एमएल असवाल, शहीद के पिता ग्रुप कैप्टनअमिताभ राय, माता चित्रलेखा, स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय दादी मालती राय, संध्या थापा, एमडीडीए के अभियंता अतुल गुप्ता, ग्राम प्रधान मंजू पंवार, उप निदेशक सैनिक कल्याण निधि बधानी, विंग कमांडर भूमिका, सागर, रजनी देवी, नैन सिंह पंवार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button