
देहरादून।
RTI से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में ट्यूबवेल, स्कूल, सामुदायिक भवन और जल निकासी जैसे कार्यों के लिए करोड़ो की धन राशि अपनी निधि से आवंटित की …इस सवाल पर राज्यसभा सांसद बंसल ने राज्यसभा लोकसभा सदस्यों की निधि के सम्बन्ध में अपना बयान देते हुए संवैधानिक नियमों का हवाला देकर अपने इस फैसले को सही सिद्ध कर दिया बयान सुनकर यह बताओ कि क्या यह फैसला व्यवहारिक है।
जिस राज्य के विधायकों ने आपको राज्यसभा के लिए चुना और जनता ने आपको लोकसभा के लिए चुना क्या उस राज्य में आपकी निधि की आवश्यकता नही है … सुनिए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बयान…




