देहरादून।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य आंदोलनकारी व बीजेपी से स्थानीय विधायक विनोद चमोली नाराज होकर कार्यक्रम से वापस चले गए। इस मौके पर कुछ पुलिस अधिकारियों ने रोकने का प्रयास किया।
वही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि मान सम्मान के लिए नहीं जीता उसका अपना एक ध्येय होता है वह जनता के प्रति समर्पित होकर कार्य करता है लेकिन कुछ प्रोटोकॉल होते हैं जिसका पालन करना चाहिए। खासतौर पर जब सरकारी सिस्टम काम करता है, वहां इस प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं है।
विनोद चमोली, बीजेपी विधायक, धर्मपुर देहरादून