

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में
पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
यंहा पढ़िए खुराना का संछिप्त परिचय
आईपीएस केवल खुराना अपने अद्भुत अन्दाज के लिए जाने जाते थे , देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों के कप्तान रहते हुए उन्होंने जो आश्चर्य चकित कार्य किये इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा…मूलतः खुराना जी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे उनकी पर्सनाल्टी, देख कर लोग दंग हो जाते थे जब वो एसएसपी के रुतबे में आते थे तो अच्छे अच्छों की हवा निकल जाती थी, कुछ राजनेताओं की राजनीति का शिकार भी हुई लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने अपने रुतबे को कम नही होने दिया ..उत्तराखंड के वो पहले आईपीएस है जिनके लिए उत्तराखंड पुलिस विभाग ने डायरेक्टर ट्रैफिक का पद ईजाद किया उन्हें कमान सौंपी उसे भी उन्होंने अलग पहचान देकर आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कैन्सर की बीमारी से जूझ रहे थे उसी के चलते आज इस दुनिया को अलविदा कह गए, मैं भी उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।