देहरादून। धामी के शपथ ग्रहण से पहले देहरादून के मन्दिर व गुरुद्वारे में पूजा अर्चना करेगी भाजपा,जानिए कौन किस मन्दिर में करेगा पूजा पाठ।
उत्त्तराखण्ड के 12 वे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी कल शपथ ग्रहण करेंगे जिसको भव्य और दिव्य बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली है , इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत तमाम केन्द्रीय मंत्री और भाजपा शासित कई राज्यो के मुख्यमंत्री शिरकत करने देहरादून पहुँचेगे।
शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी देव भूमि के देवी देवताओं से राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेगी इसके लिए सभी वरिष्ठ नेता कल सुबह अलग अलग मन्दिरो व गुरुद्वारों में जा कर अरदास लगाएंगे ।
कौन कँहा करेगा पूजा अर्चना लिस्ट में देखे।👇
इस सम्बनध में आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की जसमे उन्होंने
बताया शपथ ग्रहण समारोह भव्य और दिव्य होगा। समारोह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई पदाधिकारी कल आशीर्वाद देने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। सभी भाजपा शासित मुख्यमन्त्रियो को भी आमंत्रित किया गया है और अधिकांश कार्यक्रम मे पहुचेंगे। सभी विधायक और कार्यकर्ता पूजा अर्चना के बाद समारोह मे पहुंचेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने पर मतदाताओं का आभार जताया ।
शपथ ग्रहण में आने से पहले प्रमुख समाज सेवी,साहित्यकार, लेखक,प्रबुद्ध वर्ग, धार्मिक मठ मंदिरो के साधु शपथ ग्रहण में शामिल हो यह भी सुनिश्चित किया गया है। इस मौके पर महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।