देहरादून।
उत्त्तराखण्ड मैं पाँचवी विधानसभा का गठन होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज पहली कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के अनुरूप यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई। वंही बैठक खत्म होने बाद मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया हमारी पार्टी ने चुनाव के समय देवभूमि की जनता से वायदा किया था हमारी सरकार आने पर हम उत्त्तराखण्ड में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करेंगे उस समय विलुप्त हो रही पार्टियों ने इसे सिर्फ चुनावी जुमला बताया था लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद आज पहली बैठक में हमारी कैबिनेट ने इसे पास करते हुए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया है , इस कमेटी में बिधिविशेषज्ञ कानून के जानकार , स्टेक होल्डर, व अन्य बुद्धिजीवी लोगो को सम्मिलित किया जाएगा , यह कमेटी जल्द ही इसका ड्राफ्ट तैयार करेगी जिसे केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा ,इसके साथ ही सीएम ने कहा यह कानून बनने के बाद उत्त्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा जो इसे लागू करेगा और हम चाहते है यह देश के सभी राज्यो के लिए नजीर बने और अन्य राज्य भी इसे लागू करे, साथ सीएम ने कहा हमारा प्रदेश दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगा है और हमारा प्रदेश देवभूमि के रूप में जाना जाता है हमारे प्रदेश के हर परिवार से कोई न कोई सेना में रह कर देश की सेवा कर रहा है इसलिए इसे लागू करना आवश्यक है।
बाइट– पुष्कर सिंह धामी, सीएम