उत्तराखंड
AAP Protest: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरी आप, बीजेपी को घेरा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भी आप ने सीबीआई और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.देहरादून में बीजेपी कार्यालय पर किया कूच: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश मुख्यलाय देहरादून की ओर कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर बीच रास्ते में ही रोक लिया. इससे नाराज आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार को दमनकारी सरकार बताया.