अभिनेत्री सारा अली खान ने केदारनाथ धाम पहुँच कर लिया बाबा केदार का आशीर्वाद
इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। यहां देश विदेश से भक्त बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। हालांकि लगातार बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आगामी 15 मई तक केदारनाथ के लिए पंजीकरण रोक दिए गए हैं। वहीं इसी क्रम में अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने जप भी किया।
उन्होंने कहा कि यहां आकर स्वर्ग में होने जैसा अहसास मिलता है। वह दो दिन से धाम में ही ठहरी हुई हैं। केदारनाथ धाम से उनका खास लगाव रहा है। बता दें कि इससे पहले भी सारा केदारनाथ धाम आ चुकी हैं। अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान भी वह करीब दो माह तक धाम में रही थीं।
चारधाम यात्रा मार्ग पर 1011 वाहनों का चालान
वहीं चारधाम यात्रा मार्ग पर परिवहन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें लगातार कार्रवाई कर रही। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा में अब तक कुल 1011 वाहनों का चालान किया जा चुका है। इनमें बस, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, निजी व भार वाहन शामिल हैं। यात्रा मार्ग पर चेकिंग के लिए चार चेकपोस्ट ब्रह्मपुरी, भद्रकाली, डामटा और कुठालगेट में बनाई गई हैं।
आरटीओ तिवारी ने बताया कि दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए इस बार चारधाम यात्रा में प्रवर्तन की कार्रवाई को व्यापक बनाया गया है। सभी चेकपोस्ट हाईटेक बनाई गई हैं और हर वाहन की निगरानी की जा रही। उन्होंने बताया कि अब तक 15181 वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इनमें ऋषिकेश से 4376, देहरादून से 3294 और हरिद्वार से 3667 ग्रीन कार्ड जारी हुए। इसके अतिरिक्त 13020 ट्रिप कार्ड भी बनाए जा चुके हैं।
बता दें कि, चारधाम यात्रा के लिए व्यावसायिक वाहनों का ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाना अनिवार्य है। इसके बनने से वाहन और यात्रियों का पूरा रिकार्ड राज्य सरकार के पास रहता है। परिवहन विभाग ने तीन अप्रैल से ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड बनाने का काम शुरू किया था। नोडल कार्यालय ऋषिकेश में यात्रा मार्ग पर जा रहे व्यावसायिक वाहनों के चालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। यहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
यात्रा मार्गों पर पांच इंटरसेप्टर तैनात परिवहन विभाग ने चेकपोस्टों से अलग यात्रा मार्गों पर भी औचक अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। रुद्रप्रयाग-सोनप्रयाग-केदारनाथ मार्ग, ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग, चिन्यालीसौड-उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग, डामटा-बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग व रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग-जोशीमठ-बदरीनाथ मार्ग पर आधुनिक तकनीक से लैस पांच इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए गए हैं। इनके अतिरिक्त 15 बाइक प्रवर्तन दल भी तैनात किए गए हैं।