मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टलने के बाद जागा प्रशासन,उत्तराखंड में संचालित सभी हेलीपैड पर अतिरिक्त यात्रियों के जाने पर लगा बैन।
देहरादून
केदारनाथ धाम में पिछले महीने हुई हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग पर जहा जांच की जा रही है। तो वही, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, 7 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चकराता में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन उस दौरान मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान वहा बिछे कार्पेट उड़ने लगे, यही नहीं आस पास भारी भीड़ भी नजर आ रही है। लेकिन गलीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इस मामले पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कई बार हेलीकॉप्टरों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है और इस दौरान हेलीपैड पर तीर्थयात्री या स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा होती है। जिस कारण हादसे होने की संभावना रहती है इसके मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड में संचालित सभी हेलीपैड पर अतिरिक्त यात्रियों को जाने पर बैन लगा दिया है। जिसको हेलीपैड पर वही यात्री जा सकता है जिसको हेली सेवाओं के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना हो लेकिन उसके अलावा कोई भी यात्री हेलीपैड पर नहीं जा सकेगा।