5 साल के बाद योगी पहुँचे अपने गाँव माता जी के पैर छू कर लिया आशीर्वाद 28 साल बाद अपने गाँव मे करेंगे रात्रि विश्राम।
उत्त्तराखण्ड, यमकेश्वर ।
CM योगी ने पंचूर गांव पहुंचकर मां का लिया आशीर्वाद: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने 3 दिवसीय दौरे पर पहुँचे उत्त्तराखण्ड में जँहा सबसे पहले उन्होंने अपने गुरु के नाम पर बने माह विद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया उसके बाद सीएम योगी अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे. जहां उनका ग्रामीणों ने ढोल दमाऊं की थाप और मशकबीन की धुन पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सीएम योगी ने अपने घर पहुंचकर अपने भाई बहनों और मां से मुलाकात की. इस मौके पर जब सीएम योगी ने अपनी माँ को देखा तो दोनों भावुक हो गए फिर योगी ने अपनी मां को माला पहनाया और पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया। हालाँकि आज मुख्यमंत्री योगी रात्रि विश्राम अपने घर पर ही करेंगे जोकि अपने आप मे ही महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि योगी आज 28 साल के बाद आज अपने गाँव मे रात्रि विश्राम कर रहे है हालांकि योगी अपने गाँव क्षेत्र में लगभग 5 वर्ष पहले आये थे उसके बाद आज पहुँचे है जबकि 2020 में उनके पिता जी का स्वर्गवास हो गया था योगी उस समय भी अपने पिता के अन्तिम दर्शन करने भी नही पहुँच पाए थे।