घनसाली से विधायक शक्ति लाल शाह पर एक बार फिर भाजपा संगठन ने जताया भरोसा
उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके दृष्टिगत सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है। यही नहीं, उत्तराखंड राज्य में सत्ताधारी पार्टी भाजपा संगठन ने 70 विधानसभा सीटों में से 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की ओर से गुरुवार को जारी किए गए इस सूची में 59 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें 6 महिलाओं के नाम भी शामिल है। हालांकि इन 59 प्रत्याशियों में से 10 नए प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है तो वहीं, लगभग 49 उम्मीदवारों के नाम ऐसे हैं जो साल 2017 में भाजपा सिंबल पर चुनाव लड़ चुके हैं।
वही, घनसाली विधानसभा सीट से विधायक शक्ति लाल शाह पर एक बार फिर भाजपा संगठन ने भरोसा जताया है और उन्हें घनसाली विधानसभा सीट से दोबारा प्रत्याशी घोषित की है। वही मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक शक्ति लाल शाह ने भाजपा संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें एक बार फिर से आशीर्वाद देगी और भाजपा ने जो नारा दिया है 60 पार का वह एक बार फिर साकार होगा। साथ ही शक्ति लाल शाह ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में जो काम अधूरे रह गए हैं वह अगले 5 सालों में पूरा करने का काम करेंगे।