कमल के पुष्प की पवित्रता,सुचिता और प्रधानमंत्री की प्रेरणा का कबीना मंत्री को दो दिन बाद आया ध्यान अपने बेटे से टेण्डर का आवेदन वापिस करवाने का किया ऐलान,ये है भाजपा सरकार।
देहरादून।
टिहरी झील में हाउसवोट (क्रूज) चलाने के टेण्डर में भाग लेने वाले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे का नाम आने के बाद प्रदेश भर में मचे बवाल के दो दिन बाद आज कबीना मंत्री महाराज का बयान आया है जिसमे वह इन्वेस्टर्स समिट से प्रेरणा की बात करते हुए कह रहे है कि मेरे छोटे बेटे ने उत्तराखंड में इन्वेस्टमेन्ट के उद्देश्य से हाउसवोट के टेण्डर में आवेदन किया था , जिसमे उसके अतिरिक्त 25 अन्य लोगों ने भी आवेदन किया था जिसमे 6 लोग काबिल पाए गए जिन्हें प्रजेंटेशन के लिए बुलाया गया है लेकिन कुछ लोगो के द्वारा इसका भ्रामक प्रचार किया गया जिसको देखते हुए हम अपने बेटे से यह आवेदन वापिस लेने की माँग करते है …साथ ही महाराज ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते हुए कहा हमारे आदर्श प्रधानमंत्री मोदी है हम और हमारी पार्टी सूचित की राजनीति करती है प्रधानमंत्री जी का आदर्श वाक्य भी है कि हमे कमल के पुष्प की तरह पवित्रता वाली राजनीति करनी है ।
यंहा आपको बता दे कि जिस तरह से सतपाल महाराज अपने परिवार को लाभ पहुचाने के बाद चर्चाओं में आये उससे कंही न कंही सरकार और भाजपा दोनों की जनता के बीच किरकिरी हो रही थी आज उसी के हण्टर चलने के बाद महाराज जी सुचिता का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे है जबकि ।